IIT JEE Advanced 2024

 




IIT JEE Advanced 2024: 26 मई को आयोजित होगा जेईई एडवांस, IIT मद्रास ने जारी किया notification.

आइआइटी मद्रास ने IIT JEE एडवांस परीक्षा की तिथि घोषित की है, साथ ही ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि भी बताई है। अपडेट के अनुसार, पिछले वर्ष की क्राइटेरिया के अनुसार, जेईई मेन में टॉप 2.5 लाख रैंक प्राप्त करने वाले कैंडिडेट्स 21 अप्रैल से 6 मई के बीच एंट्रेंस एग्जाम में पंजीकृत हो सकेंगे।

 एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली अगले वर्ष आईआईटी में दाखिले की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (IIT) मद्रास ने वर्ष 2024 में इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी (BE/BTech) और अन्य टेक्निकल कोर्सों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2024 (JEE Advanced 2024) की तारीख घोषित की है। जेईई एडवांस 2024 परीक्षा कार्यक्रम, जो संस्था द्वारा बृहस्पतिवार 23 नवंबर 2023 को जारी किया गया था, 26 मई को होगा। न सिर्फ जेईई एडवांस परीक्षा तिथि (JEE Advanced 2024 Exam Date) की घोषणा आइआइटी मद्रास ने की बल्कि इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तारीखों का भी ऐलान संस्थान ने कर दिया है। आधिकारिक अपडेट के मुताबिक आइआइटी एंट्रेंस एग्जाम में सम्मिलित होने के लिए जेईई मेन 2024 में टॉप 2.5 लाख रैंक (पिछले वर्ष की क्राइटेरिया के मुताबिक) प्राप्त किए कैंडिडेट्स अपना पंजीकरण 21 अप्रैल से 6 मई तक कर सकेंगे। इसी अवधि के दौरान ही उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भी भुगतान करना होगा। वहीं प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र 17 मई से परीक्षा तिथि तक डाउनलोड कर सकेंगे।

JEE Advanced 2024 का कार्यक्रम: शुरू होने की तिथि: 21 अप्रैल

जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन 2024 की आखिरी तिथि 6 मई है।

जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन 2024 के लिए शुल्क भरने की तिथि 21 अप्रैल से 6 मई है।

JEE Advance 2024 जारी किया जाएगा 17 मई।

जेईई एडवांस एडवांस 2024 की परीक्षा 26 मई को होगी।

JEE Advanced 2024 की योग्यता: IIT मद्रास ने 2024 जेईई एडवांस में शामिल होने के लिए योग्यता मानदंडों की जानकारी शेड्यूल में नहीं दी है, लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा होगी। परीक्षा के लिए संस्थान की इंफॉर्मेशन बुलेटिन और योग्यता मानदंडों की घोषणा जल्द ही हो सकती है।


Comments

Popular posts from this blog

What is Share Market in Hindi – शेयर बाज़ार क्या है?

what is mutual fund म्यूच्यूअल फंड क्या है?

ब्लू चिप स्टॉक क्या हैं?(what is bluechip stocks)