What is Bond?(बॉन्ड क्या है?)
What is Bond? बॉन्ड के बारे में जानिए कुछ बुनियादी बातें मान लीजिए आप एक कंपनी है जो कि करोड़ों रुपए कमा रही है परंतु आपकी कंपनी के एक्सपेंशन के लिए आपको पैसों की आवश्यकता है तो ऐसे में आप या तो लोन लेंगे जो कि कम से कम 18% से 25% तक के सालाना ब्याज हो सकता है या फिर आप बांड जारी कर पब्लिक से पैसा उठाएंगे ऐसे में पब्लिक को भी फायदा होगा और आपकी कंपनी को भी फायदा होगा पब्लिक को फायदा ऐसे होगा की कंपनी पब्लिक को सालाना एक फिक्स रेट ऑफ इंटरेस्ट देगी जो की एफडी या अन्य किसी भी सिक्योर इन्वेस्टमेंट से ज्यादा होगा जैसे कि 10% से 12% तक और इसमें कंपनी का यह फायदा होगा कि कंपनी को लोन न लेकर बॉन्ड जारी करके पैसा मिल जाएगा बांड इसी तरह से कार्य करता है। Bond को बहुत सुरक्षित माना जाता है. खासकर सरकारी बॉन्ड बहुत सुरक्षित है. कारण यह है कि इनमें सरकार की गारंटी होती है सरकार कर्ज लेने के लिए जो बॉन्ड जारी करती है, उसे सरकारी बॉन्ड कहा जाता है 1. आसान शब्दों में कहें तो बॉन्ड पैसा जुटाने का एक माध्यम है. बॉन्ड से जुटाए गया पैसा कर्ज की श्रेणी में आता है. सरकार अपनी आय और ख...