Windfall tax (विंडफाल टैक्स क्या है)?

Windfall tax (विंडफाल टैक्स क्या है)?
सरकार ने जुलाई महीने की शुरुआत में फ्यूल के एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स (Windfall tax) लगाया था। लेकिन तीन हफ्ते में ही सरकार ने इसमें कटौती कर दिया था। इससे रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी जैसी कंपनियों को फायदा मिलने की उम्मीद है। जानिए क्या होता है विंडफॉल टैक्स और किन कंपनियों पर इसे लगाया जाता है?


**क्या है विंडफॉल टैक्स आइए समझते है?**
विंडफॉल टैक्स ऐसी कंपनियों या इंडस्ट्री पर लगाया जाता है जिन्हें किसी खास तरह के हालात से तत्काल काफी फायदा होता है। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में काफी तेजी आई थी। इससे तेल कंपनियों को काफी फायदा मिला था। मार्च तिमाही में कच्चे तेल की कीमत 139 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई थी जो 14 साल में इसका उच्चतम स्तर था। क्रूड की कीमत में उछाल से ओएनजीसी जैसी कंपनियों का प्रॉफिट मार्च तिमाही में कई गुना बढ़ गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तब कहा था कि सरकार इस बात से खुश है कि निर्यात बढ़ रहा है और कंपनियां जमकर प्रॉफिट कमा रही हैं। उन्होंने कहा था कि अपने नागरिकों की भलाई के लिए हमें इस प्रॉफिट में कुछ हिस्सा चाहिए।
अमूमन सरकारें इस तरह के प्रॉफिट पर टैक्स के सामान्य रेट के ऊपर वन-टाइम टैक्स लगाती है। इसे विंडफॉल टैक्स कहते हैं। यह टैक्स वे कंपनियां या इंडस्ट्री चुकाती है जो खास परिस्थितियों के कारण फायदा कमा रही होती हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण तेल कंपनियां भारी मुनाफा काट रही थीं, इसलिए उन पर विंडफॉल टैक्स लगाया गया था। और यह टेक्स भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों ने भी लगाया था जैसे कि इटली और यूके।








Comments

Popular posts from this blog

What is Share Market in Hindi – शेयर बाज़ार क्या है?

ब्लू चिप स्टॉक क्या हैं?(what is bluechip stocks)

What is Bond?(बॉन्ड क्या है?)