Posts

Showing posts from September, 2022

Windfall tax (विंडफाल टैक्स क्या है)?

Image
Windfall tax (विंडफाल टैक्स क्या है)? सरकार ने जुलाई महीने की शुरुआत में फ्यूल के एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स (Windfall tax) लगाया था। लेकिन तीन हफ्ते में ही सरकार ने इसमें कटौती कर दिया था। इससे रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी जैसी कंपनियों को फायदा मिलने की उम्मीद है। जानिए क्या होता है विंडफॉल टैक्स और किन कंपनियों पर इसे लगाया जाता है? https://youtu.be/0dLJjHFeXD8 ** क्या है विंडफॉल टैक्स आइए समझते है? ** विंडफॉल टैक्स ऐसी कंपनियों या इंडस्ट्री पर लगाया जाता है जिन्हें किसी खास तरह के हालात से तत्काल काफी फायदा होता है। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में काफी तेजी आई थी। इससे तेल कंपनियों को काफी फायदा मिला था। मार्च तिमाही में कच्चे तेल की कीमत 139 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई थी जो 14 साल में इसका उच्चतम स्तर था। क्रूड की कीमत में उछाल से ओएनजीसी जैसी कंपनियों का प्रॉफिट मार्च तिमाही में कई गुना बढ़ गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तब कहा था कि सरकार इस बात से खुश है कि निर्यात बढ़ रहा है और कंपनियां जमकर प्रॉफिट कमा रही हैं। उन्हों...