Insurance क्लेम रिजेक्ट? पॉलिसी में धोखाधड़ी? यहाँ है आपकी हर समस्या का पक्का 'समाधान'!
Insurance क्लेम रिजेक्ट? पॉलिसी में धोखाधड़ी? यहाँ है आपकी हर समस्या का पक्का 'समाधान'! क्या आपने भी अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बड़े भरोसे के साथ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदी थी? लेकिन जब जरूरत पड़ी, तो बीमा कंपनी ने हाथ खड़े कर दिए? अगर आपका Insurance Claim रिजेक्ट हो गया है, या आपको गलत पॉलिसी (Misselling) बेच दी गई है, तो घबराइए नहीं। आप अकेले नहीं हैं, और सबसे अच्छी बात यह है कि अब आपकी इस समस्या का समाधान मौजूद है। क्या आप इन समस्याओं से जूझ रहे हैं? अक्सर पॉलिसी होल्डर्स को इन परेशानियों का सामना करना पड़ता है: ❌ क्लेम रिजेक्शन (Claim Rejection): हेल्थ, लाइफ या जनरल इंश्योरेंस का क्लेम बिना किसी ठोस कारण के खारिज कर देना। 🤥 मिस-सेलिंग (Misselling): आपको 'फिक्स्ड डिपॉजिट' या 'ब्याज' का लालच देकर गलत लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी बेच देना। ⏳ क्लेम में देरी (Delay in Claim): बीमा कंपनी द्वारा भुगतान में बेवजह देरी करना। 📉 कम पैसा मिलना (Short Settlement): जितना पैसा मिलना चाहिए था, उससे कम भुगतान प्राप्त होना। अगर इनमें से कोई भी समस्या आप...