Posts

Showing posts from July, 2022

ब्लू चिप स्टॉक क्या हैं?(what is bluechip stocks)

Image
ब्लू चिप स्टॉक क्या हैं? शेयर मार्केट में चुनी गई सबसे बेहतर कंपनियों को ब्लू चिप कंपनी कहते है । ये मार्किट की सबसे विश्वशनीय और अधिक ट्रेड की जाने वाली कंपनिया होती है । ब्लू चिप कम्पनियाँ फ़ाइनेंशियल रूप से काफी मजबूत होती है जिससे मार्किट में होने वाले उतार - चढ़ाव से इन पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है । जैसे : Reliance , Infosys , HDFC , SBI , TATA , ये सभी स्टॉक एक्सचेंज पर चुनी गई ब्लू चिप कंपनियां है । अब आप यहाँ ब्लू चिप कंपनी को कैसे ढूंढेगे तो इसमें निफ्टी और सेंसेक्स में शामिल सभी कम्पनियाँ ब्लू चिप कम्पनी होती है । यही नहीं इसमें वह कपनियां भी शामिल होती है जिनका मार्केट कैपिटलाइजेशन ज्यादा होने के साथ - साथ प्रॉफिट और सेल्स भी लगातार बढ़ रही होती है । और पिछले कुछ सालों में अपने इन्वेस्टर्स को अच्छा लाभ कमा कर दे रही हो आप उन कंपनियों को एक ब्लू चिप कंपनी मान सकते है । ब्लू चिप कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन बहुत बड़ा होता है इसलिए यह कंपनी अपने ट्रेड और इंडस्ट्री में लीडर होती है । आइए जानें , कि इस प्रकार के शेयरों से आप कितने रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं खरीद...