ब्लू चिप स्टॉक क्या हैं?(what is bluechip stocks)
ब्लू चिप स्टॉक क्या हैं? शेयर मार्केट में चुनी गई सबसे बेहतर कंपनियों को ब्लू चिप कंपनी कहते है । ये मार्किट की सबसे विश्वशनीय और अधिक ट्रेड की जाने वाली कंपनिया होती है । ब्लू चिप कम्पनियाँ फ़ाइनेंशियल रूप से काफी मजबूत होती है जिससे मार्किट में होने वाले उतार - चढ़ाव से इन पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है । जैसे : Reliance , Infosys , HDFC , SBI , TATA , ये सभी स्टॉक एक्सचेंज पर चुनी गई ब्लू चिप कंपनियां है । अब आप यहाँ ब्लू चिप कंपनी को कैसे ढूंढेगे तो इसमें निफ्टी और सेंसेक्स में शामिल सभी कम्पनियाँ ब्लू चिप कम्पनी होती है । यही नहीं इसमें वह कपनियां भी शामिल होती है जिनका मार्केट कैपिटलाइजेशन ज्यादा होने के साथ - साथ प्रॉफिट और सेल्स भी लगातार बढ़ रही होती है । और पिछले कुछ सालों में अपने इन्वेस्टर्स को अच्छा लाभ कमा कर दे रही हो आप उन कंपनियों को एक ब्लू चिप कंपनी मान सकते है । ब्लू चिप कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन बहुत बड़ा होता है इसलिए यह कंपनी अपने ट्रेड और इंडस्ट्री में लीडर होती है । आइए जानें , कि इस प्रकार के शेयरों से आप कितने रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं खरीद...